नॉर्थ कोरिया, दुनिया का वो देश जिसके बारे में अक्सर चर्चा होती है. इस देश की जीडीपी भले ही बाकी देशों की तुलना में पीछे हो, यहां के लोगों को भले ही बाहर की दुनिया से अलग रखा जाता हो लेकिन यह वो देश है जिसके बिना इंटरनेशनल कम्युनिटी की कल्पना करना बेईमानी होगा. आप सभी को मालूम हैं कि तानाशाह किम जोंग उन की बात न मानने पर सरेआम तोप से या फिर गोली मारकर लोगों की हत्या कर दी जाती है. लेकिन इस देश के कुछ तथ्य वाकई हैरान करने वाले हैं. ये ऐसे तथ्य हैं जिन पर आपको हंसी भी आएगी और यहां के लोगों पर तरस भी आएगा. आइए आज आपको इस देश के ऐसे ही कुछ चौंकाने वाले तथ्यों के बारे में बताते हैं.
- नॉर्थ कोरिया का कैलेंडर दुनिया के कैलेंडर्स से बहुत अलग है. दुनिया भले ही 21वीं सदी में हो लेकिन नॉर्थ कोरिया का कैलेंडर अभी भी जस का तस है. इस देश का कैलेंडर यहां के फाउंडर किम इल सुंग के जन्मदिन पर आधारित है. देश का कैलेंडर 15 अप्रैल 1912 से शुरू होता है.
- डीटीएच और ओटीटी प्लेटफॉर्म के जमाने में नॉर्थ कोरिया के लोग अभी तक सिर्फ तीन चैनल ही देखने के लिए आजाद हैं. देश में सिर्फ 3 टीवी चैनल हैं जिन पर आने वाले प्रोग्राम पर सरकार का नियंत्रण है.
- यह दुनिया का वो देश है जहां पर रोजाना राज को बिजली जाने की परंपरा है. दुनिया के दूसरे हिस्से में बिजली जाना गुस्से की वजह हो लेकिन यहां के लोगों को इसकी आदत है. यहां पर बिजली की कमी के चलते रोज रात को बिजली काट दी जाती है. यह बात दुनिया के सामने तब आई थी जब अंधेरे में डूबे नॉर्थ कोरिया की एक तस्वीरे कुछ साल पहले वायरल हो गई थी. यह तस्वीर अंतरिक्ष से ली गई थी.
- देश में चुनाव होते हैं मगर जनता के पास सिर्फ एक ही व्यक्ति को चुनने का विकल्प होता है. सन् 1948 से देश पर एक ही परिवार का शासन है. यह बात भी हास्यास्पद है कि एक परिवार का शासन होने के बाद भी हर साल चुनाव होते हैं. यह चुनाव मेयर और प्रांतीय सरकार या फिर लोकल एसेंबली के लिए होते हैं. जबकि वोटर्स के पास बैलेट पेपर पर सिर्फ एक ही उम्मीदवार को वोट देने का अधिकार होता है.
- स्कूल जाना यहां के पैरेंटस के दोगुनी मुसीबत की वजह है. यहां पर पैरेंट्स को अपने बच्चे के लिए स्कूल में डेस्क्स और चेयर मुहैया करानी पड़ती है. इसके अलावा कुछ छात्रों को तो सरकार के लिए मजदूरी तक करनी पड़ती है. उन्हें कभी-कभी कचरा बिनने तक का काम सौंप दिया जाता है.
- यह दुनिया का शायद पहला देश है जहां पर थ्री जनरेशंस तक सजा का नियम है. यह देश की वो हकीकत है जिसकी आलोचना यहां के नागरिक भी करत हैं. अगर कोई व्यक्ति अपराध करता है तो उसके पूरे खानदान को सजा दी जाती है जिसमें उसके दादा-दादी से लेकर उसके माता-पिता और उसके बच्चों को भी जेल भेज दिया जाता है.
- देश में एक प्रपोगेंडा गांव भी है जिसे सन् 1953 में बसाया गया था. यहां गांव नॉर्थ और साउथ कोरिया के बीच है और एक डिमिलिट्राइजेशन जोन है. दोनों देशों के बीच सीमा पर स्थित बफर जोन पर किजोंग डोंग गांव है जो अक्सर नॉर्थ कोरिया की सफलता और आर्थिक सम्पन्नता के बारे में कहानियां सुनाता रहता है. इस गांव को बसाने का मकसद साउथ कोरिया और यहां के लोगों को डराना था.
- भारत में पॉर्न साइट्स के बैन पर अगर आप आलोचना करते हैं तो आपको बता दें कि नॉर्थ कोरिया की जनता को बस 28 वेबसाइट्स को एक्सेस करने की आजादी है. यहां के इंटरनेट को क्वांगम्योंग या ब्राइट नाम से जाना जाता है. इंटरनेट सिर्फ उनके लिए फ्री है जिनके पास अपना कंप्यूटर है.
- अगर सिर्फ 28 वेबसाइट्स को एक्सेस करने की आजादी है तो कंप्यूटर खरीदना उससे भी बड़ा सिरदर्द है. यहां पर कंप्यूटर्स बहुत महंगे हैं. साथ ही अगर किसी को कंप्यूटर्स खरीदने हैं तो फिर उन्हें सरकार की मंजूरी लेनी पड़ती है.
- किम जोंग के पिता किम जोंग इल की मृत्यु साल 2011 में हो गई थी लेकिन आज तक उनके शव को संरक्षित करके रखा गया है. उनका शव एक कांच के ताबूत में रखा है और टूरिस्ट्स उसे देखने के लिए आते हैं. जो उनके शव को देखने आता है, उसके लिए सिर झुकाना अनिवार्य है
- वॉर्डरोब में ब्लू जींस सबकी फेवरिट होती है. लेकिन नॉर्थ कोरिया के लोग इसे नहीं रख सकते हैं. नॉर्थ कोरिया ब्लू जींस को अमेरिकी साम्राज्यवाद के तौर पर देखता है और इसलिए इसे यहां पर बैन किया जा चुका है.
- पुरुषों के लिए सिर्फ 28 हेयर स्टाइल्स को मंजूरी गई है. सरकार की तरफ से मंजूरी हासिल हेयरस्टाइल के अलावा अगर कोई हेयरस्टाइल रखी गई तो फिर उस व्यक्ति को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया जाता है. वहीं अगर महिला शादीशुदा है तो वो अपनी मर्जी से पसंदीदा हेयरस्टाइल रख सकती है. मगर कोई महिला सिंगल है तो फिर उसे अपने बाल छोटे रखने होंगे.
- यहां पर धर्म की आजादी नहीं है. नॉर्थ कोरिया ने खुद को एक नास्तिक देश घोषित किया हुआ है. ऐसे में अगर कोई भी व्यक्ति किसी धर्म का पालन करते हुए नजर आता है तो फिर उसे मौत की सजा दी जाती है.
- साल 2008 में साउथ कोरिया ने नॉर्थ कोरिया को कीटनाशकों का निर्यात बंद कर दिया था. तब इस देश में जनता से अपील की गई कि वो ह्यूमन वेस्ट को कलेक्ट करें और उसे अथॉरिटीज को दे दें. इस ह्यूमन वेस्ट का प्रयोग देश के कृषि सेक्टर में होता है.
- इस देश में जनता के पास मूलभूत अधिकार नहीं हैं लेकिन किसी भी फुटपाथ पर चरस और ऐसे नशीले पदार्थों की बिक्री को मंजूरी है. लोग आसानी से राह चलते चरस और दूसरे नशीले पदार्थ खरीद सकते हैं.
- यह दुनिया का वो देश है जो मानवाधिकारों को हरगिज नहीं मानता है. देश में सरेआम सबके सामने लोगों को फांसी दी जाती है. साल 2015 में यहां के रक्षा मंत्री ह्योन योंग चोल को सैंकड़ों लोगों के सामने तोप के मुंह पर बांधकर उड़ा दिया गया था.
- यहां पर किम जोंग उन के शासन के साथ ही संगीत पर भी बैन लगा दिया गया है. साल 2015 में किम जोंग उन ने सभी कैसेट्स और सीडीज को नष्ट करने का आदेश दिया था. किम का मानना था कि इनमें दर्ज गानों के लिरिक्स उसकी जनता के बीच अशांति की स्थिति पैदा कर, उसे शासन के खिलाफ भड़का सकते हैं.
Post a Comment