किआ सोनेट की थ्री रो सीटिंग कंफीग्रेशन का खुलासा किया जा चुका है. इसे हाल ही में इंडोनेशियन मार्केट में देखा गया है. साइज की अगर बात करें तो 7 सीटर किआ सोनेट ठीक 5 सीट मॉडल की तरह ही दिखती है. लेकिन सोनेट 4120mm बड़ी, 125mm लंबी है तो वहीं भारतीय मॉडल सोनेट का मेजरमेंट 3995mm है. यानी की इंडोनेशियन वेरिएंट भारतीय वेरिएंट से थोड़ी बड़ी है और इसी का फायदा कंपनी ने भी उठाया है. कंपनी ने यहां इतने स्पेस में रो ऑफ सीट्स जोड़े हैं.
किआ ने यहां तीसरे रो ऑफ सीट्स बूट में जोड़े हैं जो थोड़े नीचे हैं. इन सीट्स को आसानी से फोल्ड किया जा सकता है जिससे आपको ज्यादा बूट स्पेस मिलेगा. किआ ने यहां टू रो सीट्स के लिए स्प्लिट फोल्डिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है.
Post a Comment