WhatsApp की वो मजेदार ट्रिक्स, जिनसे बदल जाएगा आपके चैटिंग करने का अंदाज


Whatsapp के प्लेटफॉर्म पर काफी संख्या में फीचर्स मौजूद हैं, जो कि यूजर्स के बहुत काम आ रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ कई ऐसी भी ट्रिक्स हैं, जिनके बारे में बहुत कम यूजर्स को पता है। आज हम आपको यहां व्हाट्सएप से जुड़ी उन खास ट्रिक्स के बारे में विस्तार से बताएंगे। ये ट्रिक्स आपके काम आने के साथ-साथ आपके चैटिंग के अंदाज को बदल कर रख देंगी। आइए जानते हैं....

बिना नंबर सेव किए किसी को भी करें मैसेज:

सभी जानते हैं कि WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए किसी को मैसेज नहीं कर सकते हैं.

लेकिन आपको यह जानकार खुशी होगी कि WhatsApp पर एक ऐसी ट्रिक मौजूद है जिसका उपयोग करके आप बिना नंबर सेव किए मैसेज भेज सकते हैं।

इसके लिए आपको फोन में ब्राउजर ओपन कर वहां https://api.whatsapp.com/send?phone=XXXXXXXXXXX लिंक को कॉपी कर पेस्ट करना होगा। हालांकि, पेस्ट करने से पहले आपको XXXXXXXXXXX की जगह कंट्री कोड के साथ उस व्यक्ति का नंबर एंटर करना होगा। जिसके बाद आपको Message +91XXXXXXXXXXX on WhatsApp का विकल्प मिलेगा। उस पर क्लिक कर मैसेज भेजा जा सकता है।

किसी ने आपको कर दिया है ब्लॉक, ऐसे करें उसे मैसेज

  • Whatsapp पर जिस यूजर ने आपको ब्लॉक किया है उसे मैसेज भेजने के लिए आपको अपने और उसके कॉमन दोस्त या परिवार के सदस्य की सहायता लेनी होगी
  • आपको अपने कॉमन दोस्त या परिवार के सदस्य से एक Whatsapp ग्रुप बनाने के लिए कहना होगा, जिसमें वह खुद के साथ-साथ आपको और उस यूजर को एड करेगा, जिसने आपको ब्लॉक किया है
  • अब आपका कॉमन दोस्त या परिवार का सदस्य ग्रुप को छोड़ देगा
  • इस ग्रुप में आप और वो यूजर रह जाएंगे, जिसने आपको Whatsapp पर ब्लॉक किया है
  • अब आप इस ग्रुप में ब्लॉक करने वाले यूजर को मैसेज भेज सकेंगे

ऐसे करें किसी का भी Whatsapp स्टेटस डाउनलोड

  • व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड करने के लिए आप सबसे पहले अपने फोन में Status downloader for Whatsapp ऐप इंस्टॉल करें।
  • अब आप जैसे ही ऐप ओपन करेंगे, तो आपको यहां दो विकल्प दिखाई देंगे। पहला क्लिक टू चैट और दूसरा स्टेटस डाउनलोडर। इनमें से दूसरे विकल्प यानी स्टेटस डाउनलोडर पर क्लिक करें।
  • यहां आपको वो सभी फोटो और वीडियो दिखाई देंगी, जिन्हें व्हाट्सएप पर यूजर्स द्वारा हाल ही में शेयर किया गया है।
  • अब आप जिस फोटो या वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें। क्लिक करते हैं फोटो या वीडियो फाइल मैनेजर में मौजूद स्टेटस डाउनलोडर फोल्डर में जाकर स्टोर हो जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post