Second Hand Laptop: लैपटॉप या फिर कंप्यूटर की उपयोगिता हमारी जिंदगी में बढ़ गई है। ऑनलाइन क्लासेस लेना हो या फिर ऑफिस की कोई मीटिंग अटेंड करना हो, दोनों ही स्थितियों में लैपटॉप ज्यादा जरूरी लगता है। ऐसे में अगर आप सेकेंड हैंड लैपटॉप खरीदने का सोच रहे हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि पुराना लैपटॉप खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखें।
पुराना लैपटॉप अक्सर हमें आधी से भी कम कीमत में मिल जाता है और उसके स्पेसिफिकेशन काफी अच्छे होते हैं। लेकिन कई बार जरा सी गलती हमें आर्थिक नुकसान भी पहुंचा सकती है। आइये जानते हैं कि पुराना लैपटॉप खरीदते समय हमें किन अहम 4 बातों का ध्यान रखना चाहिए।
पुराना लैपटॉप खरीदें तो एक बात का ध्यान जरूर रखें कि लैपटॉप कहीं से डैमेज न हो और न ही उस पर बड़े स्क्रैच लगे हों।
लैपटॉप की क्वालिटी को अच्छे से जांच लें। अक्सर लैपटॉप गिरने की वजह डैमेज हो जाता है और यूजर्स जरूरी ठीक कराकर उसे बेच देते हैं, जो सेकेंड हैंड लैपटॉप खरीदने वाले के लिए घाटे का सौदा साबित हो सकता है।
पुराना लैपटॉप खरीदते समय एक बार उसका कीबोर्ड जरूर चांज लें। इसके लिए आप 10 मिनट लेकर एक पैराग्राफ को टाइप करके देख सकते हैं। साथ ही एक बार सभी की को दबाकर देख लें कि कोई बटन खराब तो नहीं है। अक्सर खराब कीबोर्ड भी आपके लिए घाटे का फायदा साबित हो सकता है।
लैपटॉप की बैटरी को एक बार जरूर जांच लें। अगर वह रिमूवेबल बैटरी है, तो उसे निकाल कर देखें कि वह अच्छा कंडिशन में है। अगर नॉन रिमूवेबल बैटरी है तो आप उस पर करीब 5-15 मिनट तक एचडी क्वालिटी की वीडियो देखें तो उसी के साथ बैटरी ड्रेन होने का स्तर जांचे। अगर बैटरी सिर्फ 15 मिनट में 50 प्रतिशत से ज्यादा कम हो जाती है तो उसे लेना अच्छा विकल्प नहीं है।
पुराना लैपटॉप खरीदते समय हमेशा उसके सभी पोर्ट पर ध्यान दें। साथ ही उन्हें चेक भी कर सकते हैं कि वे काम कर रहे हैं या नहीं। इसके लिए आप एक एक्सट्रा HDMI केबल भी खरीदकर चेक कर सकते हैं।
Post a Comment