Nokia ब्रांड के हैंडसेट बनाने वाली HMD ग्लोबल ने आज तीन नए सीरीज के तहत 6 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. HMD ग्लोबल ने तीनों सीरीज को अलग-अलग नाम दिया है और उम्मीद की जा रही है कि भविष्य में कंपनी इन सीरीज के तहत और भी स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी.
कंपनी ने आज Nokia X-series, G-series और C-series के तहत स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है जिसमें X-series सबसे पावरफुल है. वहीं G-series और C-series क्रमशः मिड-रेंज और एंट्री-लेवल स्मार्टफोन हैं. इन तीनों सीरीज के तहत दो-दो स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है जिसके नाम क्रमशः Nokia X20, Nokia X10, Nokia G20, Nokia G10, Nokia C20 और Nokia C10 है.
Nokia X-series की उपलब्धता
Nokia X20 ग्लोबली मिडनाइट सन और नॉर्डिक ब्लू कलर ऑप्शन के साथ मई की शुरुआत में उपलब्ध होगा.
Nokia G-series की उपलब्धता
Nokia G20 को मई से ग्लोबली उपलब्ध करवा दिया जाएगा और यह नाइट एंड ग्लैसियर कलर ऑप्शन के साथ 4GB+64GB और 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आएगा. वहीं Nokia G10 को कुछ चुनिंदा मार्केट में अप्रैल के आखिरि से उपलब्ध करवा दिया जाएगा. इस फोन को नाइट एंड डस्क कलर ऑप्शन के साथ 3GB+32GB और 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जाएगा.
Nokia C-series की उपलब्धता
Nokia C20 को सैंड एंड डार्क ब्लू कलर ऑप्शन के साथ जून से ग्लोबली उपलब्ध करवाया जाएगा. इसे 1GB+16GB और 2GB+32GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ उपलब्ध करवाया जाएगा. वहीं Nokia C10 की अगर बात करें तो इसे लाइट पर्पल और ग्रे कलर ऑप्शंस के साथ 1GB+16GB, 2GB+32GB और 2GB+16GB वेरिएंट में उपलब्ध करवाया जाएगा.
Nokia X20 और Nokia X10 के स्पेसिफिकेशंस
दोनों ही स्मार्टफोन में 6.67 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है जो कि 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो और 1080X2400 पिक्सल के रेजोल्यूशन के साथ आता है. ये दोनों स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 480 5G से पावर्ड हैं और कंपनी ने तीन साल तक रेग्यूलर सिक्योरिटी और सॉफ्टवेयर अपडेट देने का दावा किया है. इसके अलावा दोनों ही स्मार्टफोन Android 11 (Android One) OS version ऑउट ऑफ द बॉक्स पर चलते हैं और इसमें पावर देने के लिए 4470mAh की बैटरी दी गई है.
कैमरे की अगर बात करें तो Nokia X20 के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा और क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है. वहीं Nokia X10 में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और क्वाड रियर कैमरा मिलेगा जिसमें प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है और बाकी कैमरे Nokia X10 की तरह ही हैं.
Nokia G10 और Nokia G20 के स्पेसिफिकेशंस
Nokia G10 और Nokia G20 दोनों स्मार्टफोन में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है जो कि 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है. ये दोनों स्मार्टफोन Mediatek G35 प्रोसेसर से पावर्ड हैं और कंपनी दो साल तक रेग्यूलर सिक्योरिटी और सॉफ्टवेयर अपडेट मुहैया करवाएगी. Android 11 (Android One) OS version ऑउट ऑफ द बॉक्स पर चलने वाले इन स्मार्टफोन्स में 5050mAh की बैटरी दी गई है और दोनों ही फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा मिलता है.
इसके अलावा अगर रियर कैमरे की बात करें तो Nokia G10 में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 13 मेगापिक्ल का मेन कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमार दिया गया है. इसके अलवा Nokia G20 में 48 मेगापिक्सल का मेन सेंसर मिलेगा और बाकी कैमरे Nokia G10 की तरह ही है.
Nokia C10 और Nokia C20 के स्पेसिफिकेशंस
इन दोनों स्मार्टफोन में आपको 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है जो कि 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है. दोनों ही फोन में आपको फ्रंट और बैक में 5-5 मेगापिक्सल के कैमरे मिलेंगे. ये दोनों फोन Android 11 (Android One) OS version ऑउट ऑफ द बॉक्स पर चलते हैं.
इसके अलावा दोनों फोन में 3000mAh की बैटरी, डुअल सिम सपोर्ट और माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है. इसके साथ Nokia C10 स्मार्टफोन Unisoc SC7331e SoC से पावर्ड है. वहीं Nokia C20, SC9863a SoC प्रोसेसर के साथ आता है.
आपको बता दें कि इन स्मार्टफोन्स के अलावा कंपनी ने नोकिया लाइट ईयरबड्स को भी लॉन्च किया है जिसकी बिक्री मई महीने से की जाएगी.
Post a Comment